जानकारी के मुताबिक डिज्नी प्लस की ये सीरीज मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स का नया विस्तार होगी और इसके लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री टटियाना मैसलेनी से कंपनी की बातचीत अंतिम चरणों में है। कुछ खबरें तो यहां तक कहती हैं कि ये डील फाइनल हो चुकी है, कुछ कानूनी पहलू इस बारे में अभी बाकी हैं, इसी के चलते टटियाना और डिज्नी प्लस दोनों अभी इसके आधिकारिक एलान से बच रहे हैं।