पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हॉलीवुड की अभिनेत्री मशहूर अभिनेत्री मिला जोवोविच की बहुचर्चित फिल्म 'मॉन्स्टर हंटर' का सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। देश की चार प्रमुख भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने के लिए ये फिल्म अब तैयार है। दिलचस्प जानकारी ये भी है कि फिल्म भाषाओं की सहजता के अलावा एक बेहतर अनुभव भी कराएगी क्योंकि यह 3डी में भी रिलीज किया जा रहा है।
देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब सिनेमाघरों को खोला गया तो अब तक जितनी भी बड़ी छोटी हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं वह सभी 2डी में ही रहीं। चाहे वह क्रिस्टोफर नोलन की चर्चित फिल्म 'टेनेट' हो या फिर वार्नर ब्रदर्स की मशहूर फिल्म 'वंडर वुमन 1984'। किसी को भी 3डी में रिलीज नहीं किया गया। इसकी वजह रही 3डी चश्मे। लेकिन अब 3डी का खाता 'मॉन्स्टर हंटर' खोलने जा रही है। 'मॉन्स्टर हंटर' एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो कैपकॉम के बनाए इसी नाम वाले वीडियो गेम पर आधारित है। फिल्म में मिला जोवोविच के साथ टोनी जा, मीगन गुड, डिएगो बोनेटा, जोश हेलमेन, रोन पर्ल्मन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'मॉन्स्टर हंटर' फिल्म की कहानी दो नायकों पर ही आधारित है। ये दोनों नायक अलग अलग दुनिया से आए हैं जिनके ऊपर एक जैसा ही खतरा मंडरा रहा है। और यह खतरा है कुछ भयानक दानवों का। वह धीरे-धीरे जमीन को अपने कब्जे में कर रहे हैं और इंसानों को मिटा रहे हैं। फिर इन दानवों का सामना करने के लिए ही ये नायक अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इन दोनों ही नायकों का किरदार मिला जोवोविच और टोनी जा निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन किया है मिला जोवोविच के पति पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन ने। यह फिल्म देश के सिनेमाघरों में 5 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म 'मॉन्स्टर हंटर' कोरोना वायरस की वजह से बहुत प्रभावित हुई है। निर्माताओं को इस फिल्म के रिलीज की तारीख को कई बार बदलना पड़ा। शुरुआती दौर में यह फिल्म 4 सितंबर 2020 को रिलीज होना तय थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से जब सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गईं तो निर्माताओं ने इस फिल्म को अप्रैल 2021 में रिलीज करने का मन बनाया। लेकिन, निर्माताओं को लगा कि अब स्थितियां फिर से सामान्य होने लगी हैं इसलिए उन्होंने अपनी तारीखों पर फिर से विचार किया और यह फिल्म 18 दिसंबर 2020 को अमेरिका में रिलीज हुई।
इससे पहले 4 दिसंबर 2020 को फिल्म 'मॉन्स्टर हंटर' को चीन में रिलीज किया गया। वहां इस फिल्म ने बहुत हंगामा किया और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ काफी आवाज उठाई। दरअसल, चीनी लोगों का आरोप था कि यह फिल्म चीनी और जापानी लोगों का मजाक में उड़ाती है। चीनियों ने फिल्म के संवाद को अपना अपमान समझा और निर्माताओं को फिल्म सिनेमाघरों से वापस लेनी पड़ी। इसके बाद फिल्म पर दोबारा काम किया गया और उस संवाद को निकाला गया जिस पर चीनियों को आपत्ति थी। साथ में फिल्म के निर्माताओं ने माफी भी मांगी और फिर इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया।
हॉलीवुड की अभिनेत्री मशहूर अभिनेत्री मिला जोवोविच की बहुचर्चित फिल्म 'मॉन्स्टर हंटर' का सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। देश की चार प्रमुख भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने के लिए ये फिल्म अब तैयार है। दिलचस्प जानकारी ये भी है कि फिल्म भाषाओं की सहजता के अलावा एक बेहतर अनुभव भी कराएगी क्योंकि यह 3डी में भी रिलीज किया जा रहा है।
देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब सिनेमाघरों को खोला गया तो अब तक जितनी भी बड़ी छोटी हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं वह सभी 2डी में ही रहीं। चाहे वह क्रिस्टोफर नोलन की चर्चित फिल्म 'टेनेट' हो या फिर वार्नर ब्रदर्स की मशहूर फिल्म 'वंडर वुमन 1984'। किसी को भी 3डी में रिलीज नहीं किया गया। इसकी वजह रही 3डी चश्मे। लेकिन अब 3डी का खाता 'मॉन्स्टर हंटर' खोलने जा रही है। 'मॉन्स्टर हंटर' एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो कैपकॉम के बनाए इसी नाम वाले वीडियो गेम पर आधारित है। फिल्म में मिला जोवोविच के साथ टोनी जा, मीगन गुड, डिएगो बोनेटा, जोश हेलमेन, रोन पर्ल्मन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मॉन्स्टर हंटर
- फोटो : फाइल
'मॉन्स्टर हंटर' फिल्म की कहानी दो नायकों पर ही आधारित है। ये दोनों नायक अलग अलग दुनिया से आए हैं जिनके ऊपर एक जैसा ही खतरा मंडरा रहा है। और यह खतरा है कुछ भयानक दानवों का। वह धीरे-धीरे जमीन को अपने कब्जे में कर रहे हैं और इंसानों को मिटा रहे हैं। फिर इन दानवों का सामना करने के लिए ही ये नायक अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इन दोनों ही नायकों का किरदार मिला जोवोविच और टोनी जा निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन किया है मिला जोवोविच के पति पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन ने। यह फिल्म देश के सिनेमाघरों में 5 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म 'मॉन्स्टर हंटर' कोरोना वायरस की वजह से बहुत प्रभावित हुई है। निर्माताओं को इस फिल्म के रिलीज की तारीख को कई बार बदलना पड़ा। शुरुआती दौर में यह फिल्म 4 सितंबर 2020 को रिलीज होना तय थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से जब सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गईं तो निर्माताओं ने इस फिल्म को अप्रैल 2021 में रिलीज करने का मन बनाया। लेकिन, निर्माताओं को लगा कि अब स्थितियां फिर से सामान्य होने लगी हैं इसलिए उन्होंने अपनी तारीखों पर फिर से विचार किया और यह फिल्म 18 दिसंबर 2020 को अमेरिका में रिलीज हुई।
इससे पहले 4 दिसंबर 2020 को फिल्म 'मॉन्स्टर हंटर' को चीन में रिलीज किया गया। वहां इस फिल्म ने बहुत हंगामा किया और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ काफी आवाज उठाई। दरअसल, चीनी लोगों का आरोप था कि यह फिल्म चीनी और जापानी लोगों का मजाक में उड़ाती है। चीनियों ने फिल्म के संवाद को अपना अपमान समझा और निर्माताओं को फिल्म सिनेमाघरों से वापस लेनी पड़ी। इसके बाद फिल्म पर दोबारा काम किया गया और उस संवाद को निकाला गया जिस पर चीनियों को आपत्ति थी। साथ में फिल्म के निर्माताओं ने माफी भी मांगी और फिर इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया।