निर्माताः हितेश झाबक
निर्देशकः शक्ति सुंदर राजन
सितारेः जयम रवि, आरोन अजीज और निवेता पेथुराज
रेटिंग ***
भारत की पहली स्पेस फिल्म टिक टिक टिक रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू सामने आ रहे हैं।इस फिल्म में जयम रवि के अलावा निवेथा पेथुराज, अरोन अजीज, आरव रवि, जया प्रकाश, रमेश तिलक और अर्जुनन हैं। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर शक्ति सुंदर राजन हैं।