Movie Review: लंदन कॉन्फीडेंशियल
कलाकार: मौनी रॉय, पूरब कोहली, प्रवेश राणा, कुलराज रंधावा आदि।
निर्देशक: कंवल सेठी
ओटीटी: ZEE5
रेटिंग: ***1/2
कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच धीरे धीरे लोगों में इस वायरस का डर निकल रहा है और लोग अपने काम पर भी लौटने लगे हैं। लेकिन, जी5 ने इन सबमें अव्वल नंबर रिकॉर्ड बनाय है, इस महामारी के बीच शूट की गई पहली फिल्म को रिलीज भी कर देने का। ये फिल्म है ‘लंदन कॉन्फीडेंशियल’। और, जो मौका ‘मिसेज सीरियल किलर’ में जैकलीन फर्नांडीज चूक गईं, डिजिटल के उसी आकाश पर मौनी राय ने एक चमकता सितारा बनकर अपनी हाजिरी दर्ज करा दी है। टीवी से फिल्म स्क्रीन औऱ वहां से ओटीटी तक पहुंचने की मौनी की ये यात्रा प्रेरक है और ‘लंदन कॉन्फीडेंशियल’ को देखने की एक बड़ी वजह भी।