Movie Review: लूडो
कलाकार: अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, रोहित सराफ, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, पर्ल मैनी, इनायत वर्मा और पंकज त्रिपाठी आदि
निर्देशक: अनुराग बसु
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: ***
ओटीटी पर दिखने वाला सिनेमा अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन हो चला है। ये फैसला अगर पहले से ओटीटी पर मौजूद सामग्री पर भी लागू हुआ और अनुराग बसु को अपनी फिल्म ‘लूडो’ को सेंसर कराने की नौबत आई तो इसे शायद ‘वयस्कों के लिए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होना पड़े। लेकिन, ‘लूडो’ में इस्तेमाल की गईं गालियां और आदित्य रॉय कपूर वाले ट्रैक की गैर जरूरी हरकतें निकाल दें तो ये फिल्म कमाल की है। रिव्यू के पहले ही पैरे में ये बातें इसलिए भी लिख दी जा रही हैं ताकि कहीं आप ये फिल्म अपने स्मार्ट टीवी पर परिवार के साथ देखने न बैठ जाएं। सिनेमा अब पारिवारिक और वैयक्तिक हिस्सों में बंट रहा है। और, ऐसी तमाम एडल्ट फिल्में हैं जिन्हें आप अपने बड़े हो चुके बच्चों के साथ देख सकते हैं, लेकिन फिर ‘लूडो’ के लिए ये वैधानिक चेतावनी जरूरी है।
कलाकार: अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, रोहित सराफ, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, पर्ल मैनी, इनायत वर्मा और पंकज त्रिपाठी आदि
निर्देशक: अनुराग बसु
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: ***
ओटीटी पर दिखने वाला सिनेमा अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन हो चला है। ये फैसला अगर पहले से ओटीटी पर मौजूद सामग्री पर भी लागू हुआ और अनुराग बसु को अपनी फिल्म ‘लूडो’ को सेंसर कराने की नौबत आई तो इसे शायद ‘वयस्कों के लिए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होना पड़े। लेकिन, ‘लूडो’ में इस्तेमाल की गईं गालियां और आदित्य रॉय कपूर वाले ट्रैक की गैर जरूरी हरकतें निकाल दें तो ये फिल्म कमाल की है। रिव्यू के पहले ही पैरे में ये बातें इसलिए भी लिख दी जा रही हैं ताकि कहीं आप ये फिल्म अपने स्मार्ट टीवी पर परिवार के साथ देखने न बैठ जाएं। सिनेमा अब पारिवारिक और वैयक्तिक हिस्सों में बंट रहा है। और, ऐसी तमाम एडल्ट फिल्में हैं जिन्हें आप अपने बड़े हो चुके बच्चों के साथ देख सकते हैं, लेकिन फिर ‘लूडो’ के लिए ये वैधानिक चेतावनी जरूरी है।