प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन के लिए इस बार चुनौती पहले से कहीं ज्यादा बड़ी है। कुछ कुछ वैसे ही जैसे ‘सैक्रेड गेम्स 2’ के लिए इसका पहला सीजन ही कसौटी बन गया था। ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन रगों में दौड़ने की बजाय आंखों से लहू टपकाने वाली नस्ल का तांडव रहा है। इस बार भी कहानी वहीं से फायर हो रही है। कट्टा, तमंचा, गोला, बारूद सब पहले से ज्यादा है। प्राइम वीडियो वालों ने शो को तय समय से पहले भले रिलीज कर दिया हो लेकिन रिव्यू के लिए जो दो एपीसोड समीक्षकों को भेजे गए, उसमें अभी बहुत कुछ खुलना बाकी है।