काजोल की डेब्यू फिल्म से पहले की फिल्म
फिल्म ‘जमाना दीवाना’ का एक किस्सा काजोल को लेकर भी है। रमेश सिप्पी चाहते थे कि फिल्म ‘जमाना दीवाना’ शाहरुख खान और काजोल के साथ एनाउंस हो, ऐसा होता तो दोनों की जोड़ी की ये पहली घोषित फिल्म होती, लेकिन यहां फिल्म के संगीतकार नदीम श्रवण बताते हैं कि काजोल के नाम पर अड़ गए। उन दिनों के साजिदों की बातों को मानें तो नदीम श्रवण की काजोल से खुन्नस हो गई थी और उन्होंने साफ कह दिया कि अगर काजोल फिल्म में रहेंगी तो वे फिल्म छोड़ देंगे। रमेश सिप्पी की हालत उन दिनों ऐसी थी कि वह बस किसी तरह ये फिल्म शुरू कर देना चाहते थे और नदीम श्रवण का संगीत जिस हिसाब से बिक रहा था, वैसे में उन्हें वह छोड़ नहीं सकते थे।
बाइस्कोप: शाहरुख और काजोल की इस फिल्म में सबसे पहले बननी थी जोड़ी, फिर ऐसे लगा नंबर रवीना टंडन का
फिल्म ‘जमाना दीवाना’ का एक किस्सा काजोल को लेकर भी है। रमेश सिप्पी चाहते थे कि फिल्म ‘जमाना दीवाना’ शाहरुख खान और काजोल के साथ एनाउंस हो, ऐसा होता तो दोनों की जोड़ी की ये पहली घोषित फिल्म होती, लेकिन यहां फिल्म के संगीतकार नदीम श्रवण बताते हैं कि काजोल के नाम पर अड़ गए। उन दिनों के साजिदों की बातों को मानें तो नदीम श्रवण की काजोल से खुन्नस हो गई थी और उन्होंने साफ कह दिया कि अगर काजोल फिल्म में रहेंगी तो वे फिल्म छोड़ देंगे। रमेश सिप्पी की हालत उन दिनों ऐसी थी कि वह बस किसी तरह ये फिल्म शुरू कर देना चाहते थे और नदीम श्रवण का संगीत जिस हिसाब से बिक रहा था, वैसे में उन्हें वह छोड़ नहीं सकते थे।
बाइस्कोप: शाहरुख और काजोल की इस फिल्म में सबसे पहले बननी थी जोड़ी, फिर ऐसे लगा नंबर रवीना टंडन का