साल 2018 अपने अंतिम चरण में है। आज से आठ दिन बाद ये साल लोगों को हमेशा के लिए अलविदा कह जाएगा। साल 2018 को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिहाज से देखा जाए तो यह बहुत कुछ दे गया है। इसमें बात करेंगे उन 10 टीवी एक्ट्रेस की जिन्होंने इस गुजरते साल में छोटे परदे पर एंट्री की। तो आइए देखते और जानते हैं उन 10 टीवी एक्ट्रेस के बारे में जो इस साल अपना डेब्यू कर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं...