अभिनय की दुनिया में एक बार जिस कलाकार का सिक्का चमक जाता है उसके बाद वह हर जगह हिट साबित होता है चाहे उसमें छोटा परदा हो फिर बड़ा। जब बात बॉलीवुड की चलती है तो इस फील्ड में खाली अभिनय से ही नहीं बल्कि किसी भी कलाकार को हर एंगल से बारिकी से अवगत होना पड़ता है। खैर, यहां बात करेंगे उन टीवी सीरियल के सुपरस्टार की जो फिल्मी परदे पर खुद को बतौर अभिनेता साबित करने में नाकामयाब सबित हुए.....