छोटे पर्दे का हमेशा से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बिग बॉस का 14वां सीजन लगता है कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। शो की टीआरपी को लेकर लगातार कई सवाल उठाए जा रहे हैं। शुरुआत से कहा जा रहा है कि बिग बॉस का सीजन 14 उस मुकाम तक नहीं पहुंच पा रहा है जो इससे पहले वीले तमाम सीजन ने हासिल किया था। शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। वहीं अब इसका एक जीता जागता सबूत भी मिला है।