इस वीडियो को कलर्स के ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है। इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है- 'घर के कप्तान बनने की प्रक्रिया का निकला एक समान नतीजा। हिमांशी और शेफाली में से आरती किसे चुनेंगी अगली कप्तान?'वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस विजेता टीम के कप्तान आसिम से कप्तान बनने के दो दावेदारों के नाम के बारे में पूछते हैं।