स्पॉटब्वॉय वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान अरहान के भाई अरिफ खान ने कई मामलों पर बात की। अरहान के भाई से पूछा गया कि ऐसी खबरें हैं कि रश्मि और अरहान घर के अंदर ही शादी करेंगे। इस पर आप क्या कहना चाहते हैं? अरिफ ने कहा- 'सही कहूं तो यह सब अफवाह है वो लोग रियलिटी शो में शादी नहीं करेंगे। जिस परिवार से हम लोग आते हैं वह शादी पर बहुत विश्वास करता है। अगर ऐसा कुछ होगा तो वह समाज और परिवार के लोगों के सामने होगा।'