अरिफ ने आगे कहा- 'हम लोग कभी भी बेटे की टीवी शो में शादी करने के राजी नहीं होंगे। यह जिंदगी का महत्वपूर्ण फैसला है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए।' अरिफ से अरहान के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसे लेकर शो में बवाल मचा हुआ है। अरहान ने रश्मि के दिवालिया होने की बात शो में कही थी। इस पर अरिफ ने कहा-'कहते है बुराई में अच्छाई छुपी होती है। पारस को लगा कि वह यह कहकर इन दोनों के बीच झगड़ा करवा देगा। रश्मि और अरहान ने इस मामले को समझदारी से निपटाया। अरहान ने जो कहा उसे रश्मि ने स्वीकार किया भी। यह साबित करता है कि मेरा भाई फेक नहीं है।'