इस टास्क में 'चिट्ठी आई है' गाना बजते ही 'बिग बॉस' बताएंगे कि किसका 'लेटर बॉक्स' खुलेगा। उसके बाद घरवाले बजर बजते ही उन चिट्ठियों को लेंगे। जिसके हाथ में असली चिट्ठी लगेगी उसे तय करना होगा कि वह चिट्टी पढ़ने के लिए देता है या फिर उसे नष्ट कर कैप्टेंसी का दावेदार बन जाता है। पहली चिट्ठी शहनाज के घर से आई। रश्मि देसाई ने उसे नष्ट कर दिया और वह कैप्टेंसी की दावेदार बन गईं।