'बिग बॉस' के घर में रिश्ते पलभर में बदल जाते हैं। आसिम ने दस दिसंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में आरती को उनसे घर से आया खत पढ़ने को दिया। वहीं अब वो कुछ ऐसा करेंगे जिससे पूरा घर उनके खिलाफ हो जाएगा। इस बात का खुलासा हाल ही में जो प्रोमो आया है उसमें हुआ। इस प्रोमो में माहिरा आसिम (Asim Riaz) को उनके घर से आई चिट्ठी पढ़ने का मौका देती हैं लेकिन बदले में आसिम कुछ ऐसा कर देते हैं कि वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं।