बिग बॉस के घर में विशाल के भाई कुणाल सिंह विशाल का कनेक्शन बनकर आए हैं। इस दौरान कैप्टेंसी टास्क में कुणाल और माहिरा के बीच जमकर झगड़ा होते देखा गया। दोनों के बीच खूब बहस हुई जिसके बाद बीच बचाव करने भाई विशाल आदित्य सिंह को आना पड़ा। विशाल ने माहिरा को समझाया लेकिन माहिरा इतने गुस्से में आ चुकी थीं कि वो कुछ सुनने के लिए ही तैयार नहीं थीं। वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम पर विशाल की गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 13 की पूर्व कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।