'बिग बॉस 13' से हिमांशी खुराना जल्द ही बाहर हो गईं। शो में उनके और आसिम के बीच केमेस्ट्री दिखी थी। आसिम ने तो उनसे अपने प्यार का इजहार भी किया था। शो में हिमांशी ने बताया था कि उनकी सगाई हो चुकी है। उन्होंने घरवालों को अपनी अंगूठी भी दिखाई थी लेकिन अब घर से निकलने के बाद हिमांशी की सगाई का झूठ सामने आया है।