'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की दोस्ती, मजाक और मस्ती सभी को पसंद है। फिर चाहे घर में मौजूद सदस्य हों या फिर उनके प्रशंसक। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि 'बिग बॉस' से बाहर जाते ही शहनाज एक और रियलिटी शो कर सकती हैं। इस खबर से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो शहनाज के अलावा इस शो का हिस्सा सिद्धार्थ शुक्ला भी हो सकते हैं।