'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट 'बिग बॉस' पर बायस्ड होने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) 'बिग बॉस' के सारे नियमों का उल्लंघन करते हैं बावजूद इसके उन्हें कोई रोक टोक नहीं है। फिनाले से महज सात दिन पहले एक बार फिर घरवालों ने 'बिग बॉस' पर यही आरोप लगाया। इस बार ये आरोप रश्मि देसाई (Rashami Desai) और आसिम रियाज (Asim Riaz) ने लगाया है।