रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान आखिरी वीकएंड का वार में डबल एविक्शन की घोषणा कर सकते हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पारस छाबड़ा, आरती सिंह, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल नॉमिनेटेड हैं। इनमें आरती और माहिरा को कमजोर माना जा रहा है। जबकि पारस और शहनाज शो की शुरुआत से ही मजबूती बनाए हुए हैं। हालांकि बिग बॉस के घर में कुछ भी हो सकता है।