'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में कल का दिन जबरदस्त रहा। घर में जहां एक ओर टास्क के लिए कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से लड़ते नजर आए तो वहीं शाम को घर का माहौल रोमांस से भरा नजर आया। यह कोई लव ट्रायंगल है या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन इन तीनों कंटेस्टेंट की बातें इस ओर इशारा जरूर कर रही हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ डे और शहनाज की।