छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 13 खेल और रणनीति के अलावा लड़ाई-झगड़ों की वजह से भी काफी सुर्खियों मेें रहता है। इस पूरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच काफी झगड़ा और नोक-झोंक देखने को मिली, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों एक-दूसरे से बात करते और हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों की मीठी नोक-झोंक के बीच शो के अंदर एक बार फिर से रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला पर गुस्सा उतारा है।