'बिग बॉस 13' में एक बार फिर से घरवालों को सिद्धार्थ और आसिम रियाज का झगड़ा देखने को मिला। दोनों की 'सामान कक्ष' से बैग उठाने को लेकर पहले कहासुनी हुई जिसके बाद सिद्धार्थ ने आसिम को धक्का दिया। इसके बाद आसिम ने भी धक्का दिया। हालांकि सिद्धार्थ को इसका दंड भी मिल गया है। 'बिग बॉस' ने सिद्धार्थ शुक्ला को अगले दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया है। इस बीच सिद्धार्थ को एक डर लगातार सता रहा है।