'बिग बॉस 13' में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच शुरुआत से ही झगड़ा हो रहा था। शो में मधुरिमा ने विशाल को चप्पल और फ्राईपैन से भी मारा। इसके बाद शो से उन्हें निष्कासित कर दिया गया। मधुरिमा के बेघर होने के बाद अब विशाल को उनकी याद आ रही है। इस बात को उन्होंने घरवालों से भी कहा है।