'वीकेंड का वार' में इस बार बोल्डनेस का तड़का लगने वाला है। बोल्डनेस का यह तड़का लड़ाई झगड़े के बीच घर के माहौल को थोड़ा रोमांटिक कर देगा। बोल्डनेस का यह तड़का लगाने घरवालों के बीच खुद मल्लिका शेरावत जाएंगी। मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का घरवालों के साथ मस्ती करते हुए प्रोमो वीडियो आ गया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज हदें पार करते हुए दिखाई दिए।