कंगना सलमान के साथ असल में नहीं उलझेंगी बल्कि वो तो एंटरटेनमेंट का 'पंगा' लेंगी। सामने आए एक प्रोमो वीडियो में कंगना कुछ मजेदार टास्क करती भी नजर आएंगी। कंगना कहती हैं कि 'घर के अंदर जो लोग हैं वो हमेशा चिल्लाकर बात करते हैं।' इसके बाद सलमान चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं, 'मुझ पर एक एहसान करना कि मुझ पर कोई एहसान नहीं करना।' सलमान को इस तरह चिल्लाते देख कंगना डर जाती हैं।