'बिग बॉस' में सलमान खान ने बेघर होने के लिए मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) का नाम लिया। मधुरिमा अभी घर के बाहर नहीं आई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान ने 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) के दूसरे दिन तक शो में उन्हें रहने के लिए कहा। इसके बाद सलमान ने कहा कि अभी एक और एविक्शन होगा। यानी कि इस बार घर से दो लोग बेघर होंगे। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि मधुरिमा सही में घर से बेघर हो गई हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं। इस बार शो के मेकर्स ने एलिमिनेशन में एक ट्विस्ट डाला है।