दरअसल जब कविता कौशिक बिग बॉस 14 में आई थीं तो एजाज खान ने उन्हें अपना खास और सबसे अच्छा दोस्त बताया था, लेकिन जब बुधवार को इनका झगड़ा हुआ तो कविता कौशिक ने एजाज को कहा कि वह मेरे कहीं से भी खास दोस्त नहीं हैं। साथ ही उन्हें भला-बुरा भी कहा। इस वजह से एजाज खान ने कविता कौशिक को रेड जोन में भेज दिया है। वहीं रेड जोन में कविता कौशिक ने उनके बारे में फिर से हैरान करने वाली बात कही।