सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 14 धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट्स निकल चुके हैं तो वहीं कई अपने खेल और रणनीति की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दर्शक भी बिग बॉस 14 को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच बिग बॉस की एक पूर्व कंटेस्टेंट ने सलमान खान के इस शो को पूरी तरह से फर्जी बताया है।