बिग बॉस का 14वां सीजन अब अपने रंग में आ चुका है। कंटेस्टेंट जीत के लिए हर दांव खेल रहे हैं। घर अब पूरी तरह से अखाड़े में बदल चुका है। टीआरपी कम रहने के बावजूद बिग बॉस के घर में खूब मसाला है। बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब बिग बॉस ने घर के नए कैप्टन निशांत मल्कानी से कप्तानी छीन ली।