रियलिटी शो बिग बॉस 14 में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित की एंट्री हुई है। वहीं बिग बॉस के घर में एक बार फिर से नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान घमासान देखने को मिल है। शो में एक बार फिर से सभी ने एक-दूसरे की कमी बताते हुए नॉमिनेट किया। वहीं नॉमिनेशन के दौरान निशांत सिंह मलकानी ने एक कंटेस्टेंट को सड़कछाप बोल दिया है।