दरअसल टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक की फैन फॉलोइंग वैसे भी बड़ी तगड़ी है। कविता को सब टीवी के धारावाहिक FIR में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार की वजह से खासी पॉपुलैरिटी मिली है। इतनी पॉपुलैरिटी कि कविता के फैन खुद दबंग खान यानी कि सलमान खान भी हैं। उन्होंने खुद ये बात बिग बॉस के वीकेंड का वार के दौरान बताई है।