छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 में धीरे-धीरे नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बार वीकेंड का वार के दौरान शो के अंदर तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। यह कंटेस्टेंट्स कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित हैं। इनके शो में जाते ही बिग बॉस 14 का फिर से खेल पलट गया है। वहीं शार्दुल पंडित ने बिग बॉस के घर में जाते ही लोगों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है।