'बिग बॉस' से जुड़ी खबर देने वाले 'द खबरी' ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक 'रश्मि और देवोलीना शो में आज या फिर कल एंट्री लेंगी। इन दोनों के घर में आने की झलक आज रात के शो खत्म होने के बाद के प्रोमो या फिर सात नवंबर को टेलीकास्ट होने वाले शो के बाद प्रोमो में दिखाई जा सकती है।' ट्वीट के मुताबिक 'यह दोनों शो में सीधे जाएंगी। किसी भी सीक्रेट रूम में दोनों को नहीं रखा जाएगा।' अमर उजाला इस ट्वीट की पुष्टि नहीं करता।
#RashmiDesai And #DevoleenaBhattacharjee Will enter the house today or tomorrow .
— The Khabri (@TheKhbri) November 6, 2019
Promo may be shown after bb episode today or tomorrow episode
And will telecast tomorrow or next day.#NoSecret room
Direct WILDCARD .
COMMENT YOUR FEELINGS NOW #BB13 #BB13OnVoot #BiggBoss13