राम का रोल करने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) के बाद रामायण में हनुमान बने एक्टर दारा सिंह का नाम आज भी लिया जाता है। दारा सिंह हनुमान के रोल में सबसे ज्यादा फिट बैठे थे। आज भी इस सीरियल की चर्चा की जाती है। टीवी के इतिहास में राम-सीता और उनके परिवारजनों के जीवन पर बना यह पहला सीरियल था जिसे रामानंद सागर लेकर आए थे। इस सीरियल का एक-एक किरदार इतना मशहूर हो गया था कि लोग उन्हें असली नाम की जगह सीरियल के किरदार से बुलाने लगे थे।