नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं । लंबे समय से खबर आ रही है कि दोनों 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे । ये सब इंडियन आइडल के शो पर शुरू हुआ था । आदित्य और नेहा के घरवाले रिश्ता लेकर पहुंच गए थे। अब ये सब मजाक में हो रहा है या सच में, इस बात का पता तो 14 फरवरी को ही चलेगा ।