टीवी और हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकार हितेन तेजवानी का करियर फिल्मों से ही शुरू हुआ था। जब उन्हें वहां से पहचान नहीं मिली तो उन्होंने टीवी की तरफ अपना रुख कर लिया। टीवी के कुटुंब, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी के और पवित्र रिश्ता जैसे बड़े धारावाहिक करने के बाद हितेन ने अपने आपको टीवी की दुनिया में एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया। हितेन के करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है। धारावाहिक कुटुंब और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अपनी सह कलाकार गौरी प्रधान के साथ ही हितेन ने शादी कर ली। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको हितेन के कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में बताते हैं।