इस दुनिया में सीखने और समझने के लिए ढेरों चीजें हैं। बस उनको अपने नजरिए से देखने और समझने की शिद्दत होनी चाहिए। सीखने की लगन का ताजा उदाहरण गायिकी के मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल में देखने को मिला है। जल्द ही छोटे पर्दे के इस रियलिटी शो का 12वां सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में इस शो से जुड़े कई वीडियो प्रोमो सामने आ रहे हैं।