टेलीविजन जगत के हैंडसम और टैलेंटेड अभिनेता करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्तूबर 1984 को हुआ था। करण पंजाबी बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन फिर भी वो टेलीविजन जगत पर राज करते हैं। करण की फैन फॉलोइंग उनके पहले धारावाहिक से ही लगातार बढ़ती गई। पहले धारावाहिक में उनका फ्रेश फेस, कृतिका के साथ उनकी जोड़ी, सभी को बेहद भा गई। तभी से करण अपने चार्मिंग लुक्स से अपने फैंस को लगातार दीवाना बना रहे हैं। करण के जन्मदिन पर आपको बताते हैं कि वो असल जिंदगी में किस तरह की जिंदगी जीते हैं।