अलग होने की वजह से कुशल डिप्रेशन में थे। इसके बाद से हर जगह कुशल की मौत के लिए उनकी पत्नी ऑड्रे डोलहेन को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा। इतना ही नहीं कुशल की शोक सभा में भी उनकी पत्नी चेहरा छुपाये हुए ही पहुंचीं। अब कुशल ने निधन के आठ दिन बाद उनकी पत्नी का बयान सामने आया है।