बिग बॉस 13 में कल यानी शनिवार को मधुरिमा तुली घर से बाहर हो गईं । मधुरिमा इससे पहले टीवी सीरियल 'चंद्रकांता' में नजर आई थीं । इसके बाद वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के साथ रियलिटी शो 'नच बलिये' में भी दिखीं। जब मधुरिमा बिग बॉस के घर में आईं तो विशाल के साथ उनके इतने झगड़े हुए कि उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया ।