हिंदी फिल्मों और टीवी की अभिनेत्री अनीता राज के घर पर उस वक्त हंगामा हो गया जब उनके पड़ोसियों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी। पड़ोसियों का कहना था कि अनीता अपने पति सुनील हिंगोरानी के साथ मिलकर अपने यहां कुछ मेहमानों को बुलाकर उनके साथ पार्टी कर रही थीं। जबकि इस पर अनिता राज का कहना है कि वे लोग उनके पति सुनील के पास मेडिकल इमरजेंसी की वजह से आए थे।