भारतीय सिनेमा के शानदार अभिनेता पंकज कपूर के आज से लगभग दो दशक पुराने टीवी शो 'ऑफिस ऑफिस' की एक बार फिर से टीवी पर वापसी हो रही है। यह शो अपने समय में भारत के दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार को व्यंग्यात्मकपूर्ण तरीके से परोसने के लिए बहुत लोकप्रिय हुआ था। अब कोरोना वायरस की महामारी के ऐसे समय में लोगों को जब हंसी के ठहाके लगाने की बहुत जरूरत है, ऐसे में ये शो फिर से टीवी पर लोगों का मनोरंजन करता हुआ नजर आएगा।