करण और निधि ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सात फेरे लिए हैं। शादी के बाद अब इन दोनों सितारों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। करण और निधि इन शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। शादी के लिए जहां करण ने शेरवानी चुनी। तो वहीं निधी ने पिंक और क्रीम रंग का लहंगा चुना।