टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) एक बार फिर से सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले ही मोहित पर 'डायन' एक्ट्रेस टीना दत्ता ने सीन के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था तो वहीं अब मोहित पर उन्हीं की एक और को-एक्ट्रेस ने गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है। खास बात यह है कि यह एक्ट्रेस भी 'डायन' सीरियल में ही हैं।