शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का असर बिग बॉस के खत्म होते ही कम हो गया है। उनका नया स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रहा। इसका नतीजा सीधा टीआरपी चार्ट पर दिख रहा है। ये शो टॉप टेन में भी अपना जगह नहीं बना रहा। खबर है कि ये शो जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा और इसकी जगह एक नया शो लाया जाएगा।