छोटे परदे की मशहूर अदाकारा हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में बहुत ही गॉर्जियस लुक में नजर आईं। इस फेस्टिवल में अपने लुक से हिना ने खूब तारीफ बटोरी। यहां, अभिनेत्री ने सिल्वर शिमरी रंग का गाउन पहना था। हिना इस फेस्टिवल में तब सुर्खियों मे आ गईं जब उनपर एक मैग्जीन के संपादक ने कमेंट किया था। इस पर सलमान खान भी अभिनेत्री को सपोर्ट कर चुके हैं। अब हिना के पक्ष में टीवी की हास्य कलाकार सुमोना चक्रवर्ती आई हैं।