बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शनकी जांच कर रही NCB की टीम ने कुछ ही दिन पहले इस मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब इसका असर भारती के काम पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भारती सिंह अब 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई नहीं देंगी। हालांकि अब तक चैनल की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा होता भी है तो ये कोई पहली बार नहीं होगा। इससे पहले भी इस शो की टीम से कई लोग शो को अलविदा कह चुके हैं। आइये आपको बताते हैं इन लोगों के बारे में...