अगर आपको फोन पर, एसएमएस या ईमेल पर कर्ज उपलब्ध कराने का लालच देता है, तो सतर्क हो जाएं। ऐसे किसी लेनदेन के लिए अगर कोई दबाव बनाता है तो ये आपके साथ आर्थिक धोखाधड़ी के लिए बिछाया जा रहा जाल हो सकता है। अगर आप ऐसे किसी जाल में फंस चुके हैं तो समय रहते नजदीकी पुलिस थाने जाएं और कंपनी की पूरी जानकारी उन्हें दें। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि लोकप्रिय धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना की जान ऐसे ही एक जाल में फंसकर जा चुकी है।