बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या टेलीविजन इंडस्ट्री, हर तरफ जीरो फिगर का बोल-बाला है। मॉडल्स और अभिनेत्रियां जितनी भी होती हैं सभी देखने में दुबली-पतली होती हैं। कहीं ना कहीं इंडस्ट्री ने जीरो फिगर या दुबला-पतला होने को खूबसूरती का पैमाना बना दिया था। लेकिन इंडस्ट्री की ही कुछ मॉडल्स और एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने इंडस्ट्री की इस भ्रांति को तोड़ा है। इन अभिनेत्रियों ने न केवल इस भ्रांति को तोड़ा है बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री पर राज भी कर रही हैं। इस पैकेज में आपको मिलवाते हैं टेलीविजन इंडस्ट्री की प्लस साइज अभिनेत्रियों से।